चंद मिनटों में 19 लाख करोड़ स्वाहा, भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार, जानिए सेंसेक्स में कब-कब आई बड़ी गिरावट
4 जून 2024 को हुई थी बड़ी गिरावट: इलेक्शन रिजल्ट डे पर Share Market में कारोबार शुरू होते ही गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो बढ़ता ही चला गया था. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने उस दिन 1700 अंक टूटकर ट्रेडिंग शुरू की थी और दोपहर 12.20 बजे तक तो ये 6094 अंक तक फिसलकर 70,374 के लेवल पर आ गया था. Stock Market LIVE Updates
23 मार्च 2020 - सेंसेक्स में 3,935 अंकों की गिरावट: कोविड-19 महामारी के चलते सेंसेक्स 3,935 अंक टूटा था. लॉकडाउन की आशंका से बाजार ठप हुआ, और निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
12 मार्च 2020 - सेंसेक्स में 2,919 अंकों की गिरावट: कोरोना के वैश्विक प्रसार और यस बैंक संकट ने सेंसेक्स को 2,919 अंक नीचे खींचा. 10% लोअर सर्किट लगा, ट्रेडिंग रुकी.
9 मार्च 2020 - सेंसेक्स में 1,941 अंकों की गिरावट: तेल की कीमतों में गिरावट और कोविड-19 की चिंता से सेंसेक्स 1,941 अंक लुढ़का। यह महामारी से पहले की बड़ी गिरावट थी.
27 फरवरी 2020 - सेंसेक्स में 1,448 अंकों की गिरावट: कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने बाजार को डराया. सेंसेक्स 1,448 अंक गिरा, जिससे निवेशकों का विश्वास डगमगा गया.
24 फरवरी 2020 - सेंसेक्स 806 अंकों की गिरावट: कोरोना के वैश्विक प्रभाव की शुरुआत में सेंसेक्स 806 अंक नीचे आया. यह महामारी से जुड़ी पहली बड़ी गिरावट थी.
6 फरवरी 2020 - सेंसेक्स में 1,000 अंकों की गिरावट: बजट के बाद अनिश्चितता और वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स में करीब 1,000 अंक की गिरावट दर्ज हुई। बाजार में अस्थिरता बढ़ी.
3 फरवरी 2020 - सेंसेक्स में 2,100 अंकों की गिरावट: बजट निराशा और आर्थिक मंदी की आशंका से सेंसेक्स लगभग 2,100 अंक गिरा. निवेशकों में बेचैनी छाई रही.
31 जनवरी 2020 - सेंसेक्स में 987 अंकों की गिरावट: आर्थिक सुस्ती और वैश्विक अनिश्चितता ने सेंसेक्स को 987 अंक नीचे धकेला. बाजार में लगातार दबाव बना रहा.
24 अगस्त 2015 - सेंसेक्स में 1,624 अंकों की गिरावट: चीन की मंदी और रुपये की कमजोरी ने बाजार को हिला कर रख दिया था. सेंसेक्स 1,624 अंक गिर गया था जो उस समय की सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट थी.
Hindi