डिस्को डांसर लुक में मिथुन के हमशक्ल ने बीच सड़क किया ऐसा डांस, लुक्स और स्टाइल देख फैंस हुए कंफ्यूज, बोले-कौन है असली...
कहते हैं कि एक जैसे दिखने वाले दुनिया में सात लोग होते हैं और ज्यादातर लोग इस बात यकीन भी करते हैं. वहीं आपको बता दें, सोशल मीडिया पर 'लुक अलाइक्स' यानी एक जैसे दिखने वाले लोग या हमशक्ल लोगों की वीडियो खूब शेयर की जाती है. जिसमें सबसे ज्यादा वीडियो बॉलीवुड सेलिब्रिटी के जैसे दिखने वाले लोगों की होती है. जिसे देखने के बाद असली और नकली में पहचान करना मुश्किल हो जाता है.
आज हम आपको एक ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती जैसा दिखने वाला एक शख्स नजर आ रहा है. जैसे ही आप वीडियो देखना शुरू करेंगे, तो एक झलक देखकर आपको लगेगा कि सच में मिथुन चक्रवर्ती है, लेकिन ऐसा नहीं है.
वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती जैसा दिखने वाला शख्स एक हाईवे पर डांस कर रहा है. डांस करने के अंदाज भी मिथुन चक्रवर्ती जैसा है. यही नहीं शख्स ने मिथुन का लुक लेने के लिए उनके जैसे कपड़े भी पहने हैं. जिसमें उन्होंने सफेद पेंट, सफेद टी शर्ट, ब्लैक बेल्ट और एक काले रंग का स्टॉल लिया है. वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि शख्स मिथुन चक्रवर्ती का बहुत बड़ा फैन है. बता दें, मिथुन चक्रवर्ती 70s और 80s के दशक की सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काफी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज भी लोग उनके गानों पर थिरकते हैं.
लुक्स को बताया कमाल
सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो को अब तक 268,773 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. लोगों ने इस पर कई रिएक्शन भी दिए हैं, जहां लोगों ने जमकर शख्स के डांस की तारीफ भी की. वहीं दूसरी ओर शख्स को डांट भी लगाई. एक यूजर ने लिखा, कि शख्स का डांस अच्छा है, लेकिन रोड पर ऐसा करना ठीक नहीं है. शख्स को अपनी जान के बारे में सोचना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, शख्स का मिथुन चक्रवर्ती का लुक काफी शानदार लग रहा है, पर ये डांस कहीं और भी किया जा सकता था.
बता दें, सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोग दिख जाएंगे जो बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसे दिखते हैं और उनके जैसे एक्टिंग करते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये लोग काफी क्रिएटिव होते हैं.
Hindi