Kerala: सीनियर अधिकारी ने कर्मचारी के गले में बेल्ट बांधकर उसे जमीन पर घुटने के बल चलाया | Shorts
Kerala News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें केरल की एक निजी फर्म अपने कर्मचारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हुए दिखी थी. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था, फर्म ने खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को घुटने के बल चलने और फर्श को चाटने के लिए कहा था. इतना ही नहीं सीनियर अधिकारी ने कर्मचारी के गले में बेल्ट बांधकर उसे जमीन पर घुटने के बल चलाया था. वीडियो सामने आने के बाद राज्य के श्रम विभाग ने जांच के आदेश दिए थे. वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आया है और वीडियो के पीछे की कहानी कुछ और ही बताई जा रही है. पुलिस ने वीडियो को भ्रामक बताया है. मनाफ नाम के एक पूर्व प्रबंधक का कंपनी के मालिक के साथ कुछ विवाद था और उसने कुछ ट्रेनी के साथ ये वीडियो शूट किया था . जो कंपनी में नए थे. उनका दावा था कि यह उनके प्रशिक्षण का एक हिस्सा था.
Videos