पेट पर मारुंगा एक लात और…प्रेग्नेंट महिला की एक डिमांड पर आगबबूला हुआ Ola ड्राइवर
LinkedIn viral post: दिल्ली की एक गर्भवती महिला ने ओला कैब ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने महिला और उसके अजन्मे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी. यह घटना तब हुई जब महिला नोएडा एक्सटेंशन के चेरी काउंटी से साकेत, दिल्ली जा रही थी. LinkedIn पर अपनी पोस्ट में महिला ने बताया कि उन्होंने ओला कैब बुक की थी और सफर के दौरान ड्राइवर से एसी चलाने की विनती की, लेकिन ड्राइवर ने एसी चालू करने से साफ इनकार कर दिया. जब महिला ने दोबारा आग्रह किया, तो ड्राइवर ने कथित तौर पर आक्रामक रवैया अपनाया और धमकी देते हुए कहा, 'तेरे पेट में लात मारकर बच्चा गिरा दूंगा.'
क्या है पूरा मामला (Ola cab incident)
महिला का कहना है कि ड्राइवर ने न केवल धमकी दी बल्कि उसे जबरन बीच रास्ते में गाड़ी से उतार दिया और चेतावनी दी, 'अब आगे देखो क्या क्या होता है.' इस घटना के बाद महिला ने ओला के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क किया और महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई. ओला ने जवाब देते हुए लिखा, "हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी चाहते हैं और ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है."
महिला हेल्पलाइन पर दी सूचना (pregnant woman threatened)
हालांकि, महिला ने ओला से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि 'उचित कार्रवाई' का मतलब क्या है. उन्होंने अपनी पोस्ट में ओला के CEO भाविश अग्रवाल को टैग करते हुए सख्त कानूनी कदम उठाने की मांग की. इस LinkedIn पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बेहद गलत है. यदि आपके पास गाड़ी का नंबर और ड्राइवर की फोटो है तो उसे पब्लिक करें.' एक अन्य ने कहा, 'ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.'
ये भी पढ़ें:-गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
Hindi