पीएम मोदी ने 535 करोड़ की लागत से बने पंबन ब्रिज को किया देश को समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में रामेश्वरम द्वीप को रेलमार्ग से जोड़ने वाले नए पंबन पुल का रविवार को उद्घाटन किया. 2.07 किलोमीटर लंबा ये भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज है. नया पंबन पुल 100 वर्षों तक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन परिचालन के लिए उपयुक्त.
Hindi