इंडिगो फ्लाइट में बच्चे के गले से सोने की चेन चोरी, महिला क्रू मेंबर पर केस, जानिए कंपनी क्या बोली
Indigo Flight Incident: इंडिगो फ्लाइट के एक क्रू मेंबर पर पांच साल के बच्चे से सोने की चेन चुराने का आरोप लगाया गया है. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है और वे मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को पूरा समर्थन और सहयोग दे रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
बच्चे की मां ने इंडिगो क्रू मेंबर पर किया केस
बेंगलुरु में एक बच्चे की मां द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट उसके बच्चे को वॉशरूम ले गई, जिसके बाद बच्चे के गले में पहनी सोने की चेन गायब हो गई. शिकायतकर्ता प्रियंका मुखर्जी ने बताया कि वह इंडिगो की फ्लाइट 6ई 661 में अपने दो बच्चों के साथ केरल के तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी.
इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट अदिति अश्विनी शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उसने 80,000 रुपये की 20 ग्राम की सोने की चेन छीन ली, जो उसके एक बच्चे ने पहनी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंडिगो का चोरी पर बयान
इंडिगो ने एक बयान में कहा, "हम तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E 661 में एक कर्मचारी से जुड़ी हाल की घटना से अवगत हैं. हमारी एक कस्टमर ने ये आरोप लगाए हैं. हम ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और जांच करने में संबंधित अधिकारियों को पूरा समर्थन और सहयोग प्रदान कर रहे हैं."
Hindi