Delhi University Admission 2025: डीयू में एडमिशन लेना इतना भी मुश्लिक नहीं, बस इन प्रोसेस को करें फॉलो, घर बैठे लें एडमिशन

Delhi University UG Admission 2025: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब जल्दी ही यूपी बोर्ड का भी रिजल्ट आ जाएगा. धीरे-धीरे करके सभी बोर्ड  रिजल्ट जारी कर रहे हैं. 12वीं के बाद अब बारी आती है ग्रेजुएशन के लिए एक अच्छे कॉलेज की तलाश करने की और फिर उसमें एडमिशन लेने की. यूजी कोर्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ज़्यादातर छात्रों की पहली पसंद है. ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे डीयू के कॉलेज में एडमिशन लें. पहले डीयू में एडमिशन के लिए 90 से ज्यादा कटऑफ लाना होता था, लेकिन सीयूईटी आने के बाद अब हर बच्चा डीयू में एडमिशन लेने का सपना देख सकता है. यूपी-बिहार के स्टूडेंट्स के लिए डीयू में एडमिशन लेने की प्रक्रिया को कंफ्यूजन भी होती है. कैसे एडमिशन लेना है, क्या प्रोसेस है सहित कई सवाल होते हैं. 

देश के सबसे नामी विश्वविद्यालयों में गिना जाने वाला डीयू हर साल लाखों स्टूडेंट्स को अपनी ओर खींचता है, खासकर यूपी और बिहार से आने वाले छात्रों के लिए यह एक बड़ा आकर्षण होता है. यहां पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा है और करियर के लिए भी काफी मौके मिलते हैं. अगर आपने अभी-अभी 12वीं पास की है या करने वाले हैं और चाहते हैं कि आपका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA, BSc, B.Com जैसे कोर्स में हो, तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी.हम आपको आगे बताएंगे कि रिजल्ट के बाद DU में एडमिशन लेने का पूरा प्रोसेस क्या होता है.

DU एडमिशन के लिए इतना परसेंट मार्क्स होना जरूरी

12वीं के बाद डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में BA, B.Sc या B.Com जैसे ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो पूरा प्रोसेस अब CUET UG एग्जाम से होता है. पहले 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अपने नंबर देख लीजिए. डीयू में एडमिशन के लिए कम से कम 45 प्रतिशत चाहिए होते हैं. फिर CUET UG एग्जाम के लिए रजिस्टर करना होता है, जो NTA कराता है. इसका फॉर्म मार्च में आता है और एग्जाम मई-जून में होता है. फिलहाल सीयूईटी  यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो चुकी है.

 CUET का फॉर्म cuet.samarth.ac.in पर भरना होता है. फॉर्म भरते टाइम अपने विषय ध्यान से चुनिए, जैसे BA करना है तो हिस्ट्री, हिंदी, इंग्लिश जैसे विषय ले सकते हैं।. फिर फीस भरके फॉर्म सबमिट कर दीजिए.   CUET में तीन सेक्शन होते हैं – भाषा, डोमेन सब्जेक्ट और जनरल टेस्ट. 

 CUET के लिए  कैसे करें तैयारी

तैयारी के लिए 11वीं-12वीं की NCERT बुक्स पढ़िए, मॉक टेस्ट दीजिए और टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दीजिए. रिजल्ट जुलाई तक आ जाता है. फिर DU का CSAS पोर्टल खुलेगा (admission.uod.ac.in). वहां CUET स्कोर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होता है और अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज सिलेक्ट करना होगा. उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. अगर सीट मिल जाती है तो एक्सेप्ट करके फीस भरनी होती है. नहीं मिली तो अगले राउंड का वेट कर सकते हैं.
  
फिर कॉलेज जाकर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. जैसे- मार्कशीट, CUET स्कोर, फोटो, पहचान पत्र वगैरह. सब सही रहा तो एडमिशन कन्फर्म हो जाएगा.  क्लासेस अगस्त के लास्ट या सितंबर की शुरुआत में शुरू होती हैं. बस ध्यान रहे कि सारी डेट्स टाइम पे चेक करते रहिए और फॉर्म वगैरह भरने में कोई गलती न हो. अगर कुछ समझ में ना आए तो DU की हेल्पलाइन से पूछ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Board Scrutiny 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कॉपी री-चेकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, इस लिंक से कीजिए अप्लाई
 

Hindi