Royal Enfield Classic 650 और Range Rover Autobiography का Review | NDTV Auto Episode 42

NDTV Auto: NDTV ऑटो के बयालीसवें एपिसोड में आप सभी दर्शकों का स्वागत हैं। इस हफ्ते के एपिसोड में सबसे पहले हमने सवारी की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की, जिसके रिव्यु का आप सभी को काफी समय से इंतज़ार था। क्लासिक, जो की रॉयल एनफील्ड का सबसे पॉपुलर ब्रांड हैं, अब उसमे 650 cc वाला पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता हैं। फिर हमने सवारी की, भारत में बानी हुई रेंज रोवर की। जी हाँ, दुनिया में पहली बार रेंज रोवर अब यूनाइटेड किंगडम के बहार बनायीं जाएगी और वह देश हैं भारत। इस वजह से रेंज रोवर का दाम भी काफी कम हो गया हैं। 

Videos