Exclusive: बात वोट बैंक की नहीं, गरीब मुस्लिमों के हक की है... वक्फ बिल पर NDTV से बोले रविशंकर प्रसाद

वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद ये कानून बन जाएगा. संसद में विपक्ष ने पूरा जोर लगाया लेकिन संख्या बल सरकार के साथ होने की वजह से वे कामयाब नहीं हो सके. जिसके बाद विपक्षी नेता सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad On Waqf Bill) ने NDTV से खास बातचीत में बताया कि आखिर क्या वजह थी कि सरकार ने तमाम विरोध के बाद भी इस बिल को पारित कराने के लिए पूरा जोर लगा दिया. 

ये भी पढ़ें-क्या वक्फ बिल वाला कानून पलट सकता है... कब-कब संशोधनों को दी गई चुनौती, कोर्ट ने क्‍या सुनाया फैसला

पूरा देश सरकार के साथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि संख्या बल सरकार के साथ है. पार्टी, उनके सहयोगी और पूरा देश सब सरकार के साथ हैं. ये बिल गरीबों, महिलाओं, विधवाओं, पिछड़ों के हित में हैं. विपक्ष पर हमलावर बीजेपी नेता ने कहा कि  कांग्रेस नेता इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. शाह बनो केस में क्या राजीव गांधी झुक गए. सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलवा दिया गया.75 साल की बूढ़ी महिला को 100 रुपए के करीब मेंटेनेंस मिला था. कांग्रेस ने तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 का विरोध किया. जबकि आज कश्मीर में खुशहाली है. अच्छी तरह से चुनाव भी संपन्न हुए. 

कांग्रेस कर रही वोट बैंक की राजनीति

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार हारकर भी वोटबैंक के मकड़जाल में फंसी हुई है. देश बदल रहा है इसीलिए वक्फ में सुधार भी जरूरी है. महिलाओं के लिए, बच्चियों के लिए, बेटों के लिए, विधवाओं के लिए और पिछड़े मुस्लिमों के लिए ये सुधार बहुत जरूरी हैं.  ये सवाल न इबादत का है, न मस्जिद का, न कब्रिस्तान का और न ही मंदिर का है. सवाल सब ये है कि वक्फ की संपत्ति के मैनेजर काम ठीक से कर रहे हैं या अपना पेट भर रहे हैं. 

फिर वक्फ बिल असंवैधानिक कैसे?

कांग्रेस ने शायद संविधान को ठीक से पढ़ा नहीं है इसीलिए वे वक्फ बिल को संविधान के खिलाफ बता रहे हैं. संविधान की धारा 15 फंडामेंटल राइट्स में ये साफ लिखा है कि सरकार महिलाओं के विकास के लिए कार्रवाई कर सकती है.  सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने के लिए भी कार्रवाई कर सकती है. संविधान में इस बात का जिक्र है तो अगर विधवा महिलाओं, खवातीनों, के हित में कानून लाया गया है तो गलत क्या है. 

क्यों लाया गया वक्फ बिल, रविशंकर प्रसाद ने बताया

पिछड़े हुए पसमांदा मुस्लिमों, जिनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, अगर उनके लिए सरकार कुछ कर रही है तो इसमें क्या असंवैधानिक है. रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाते हुए पूछा कि 8 लाख वक्फ की संपत्ति पर क्या एक भी स्कूल या कॉलेज या मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्किलिंग सेंटर, बच्चियों के लिए कड़ाई-बुनाई सेंटर बना है.  इस जमीन पर कितने मॉल और फाइव स्टार होटल खड़े हुए हैं, ये सब जानते हैं. उन्होंने साफ किया कि ये बिल महिलाओं, गरीबों और पिछड़े मुस्लिमों के हित में लाया गया है.   

Hindi