ऑटो ड्राइवर ने गाया 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी' गाना, रोते-रोते दी मनोज कुमार को श्रद्धांजली, लोग बोले- इसे कहते हैं नाम कमाना

हिंदी सिनेमा में 'भारत कुमार' के नाम मशहूर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. वेटरन एक्टर का बीते 4 अप्रैल की सुबह निधन हो गया था. एक्टर के निधन से सिनेमा से लेकर राजनीति और खेल जगत समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने एक्टर के निधन पर दुख जताया है. आज 5 अप्रैल को मनोज कुमार का मुंबई में अंतिम संस्कार होने जा रहा है. एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सिने स्टार्स उनके घर जुट रहे हैं. साथ ही उनके चाहने वाले फैंस भी उनकी आखिरी झलक पाने के इंतजार में घर के बाहर खड़े हैं. इस बीच मनोज कुमार के एक फैन का इमोशनल वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह एक्टर की फिल्म का सॉन्ग गा रहा है.

इमोशनल हुआ 'भारत कुमार' का फैंन

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो में बैठा दिवंगत एक्टर का यह फैन उनकी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म क्रांति का सॉन्ग 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी' आंखों में आंसू लिए गा रहा है. यह फैन अपने चहेते स्टार के स्वर्गवास पर पूरी तरह से टूट चुका है और इसकी आंखों में दुख के आंसू नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख एक्टर के फैंस की आंखें भी नम हो रही हैं और वो एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'आपको देखकर मेरे भी आंसू आ गए हैं'. दूसरा फैन लिखता है, 'मनोज कुमार सच्चे देशभक्त थे'. एक और फैन लिखता है, 'मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों से लोगों में हमेशा देशभक्ति का जज्बा जगाया है'. एक ने लिखा है, 'मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा में देशभक्ति फिल्मों का फार्मूला दिया था'. अब एक्टर फैंस नम आंखों से उनके काम की तारीफ भी कर रहे हैं.
 

मनोज कुमार का वर्कफ्रंट

मनोज कुमार के बारे में बता दें उन्होंने साल 1957 में फिल्म फैशन से एक्टिंग की दुनिया को ज्वाइन किया था. साल 1961 में आई फिल्म कांच की गुड़िया से वह बतौर लीडिंग एक्टर बड़े पर्दे पर उतरे थे. इसके बाद मनोज कुमार ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक एक्टर होने के साथ-साथ वह एक फिल्म निर्देशक भी थे. मनोज कुमार ने उपकार, रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति समेत कुल सात फिल्में डायरेक्ट की थी. एक्टर को सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री (1992) और दादा साहब फाल्के अवार्ड (2016) से भी नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है. इसके अलावा उनकी फिल्मों के लिए उन्हें 7 फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले थे.

Hindi