बिहार: कटिहार में रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा क्यों होती है खास, पढ़ें सब कुछ
देश के अलग-अलग हिस्सों में रामनवमी की तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा चुका है. इस खास मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों में शोभायात्रा निकाली जाती है. बिहार का कटिहार भी रामनवमी के खास मौके पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा भी खासी प्रचलित है. ऐसा इसलिए भी है क्यों कि कटिहार को सीमांचल का अयोध्या भी कहा जाता है. इस खास मौके पर कटिहार में जगह-जगह प्रभु श्रीराम के बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए गए हैं. साथ ही शोभा यात्रा को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है.
युवाओं में दिख रहा है खासा उत्साह
कटिहार में प्रभु श्रीराम और हनुमान जी के बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए गए हैं. इन कटआउट्स के साथ अपनी सेल्फी खींचाने को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. पूरे शहर में प्रभु राम के पोस्टर और ध्वज लगाए गए हैं. इस खास मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है.
शोभायात्रा के दौरान दिखता है अनोखा दृश्य
आपको बता दें कि कटिहार में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है.इस शोभायात्रा मे निकलने वाले झांकी को लेकर हो रहा है विशेष तैयारी की गई है. रामनवमी के मौके पर कटिहार के सड़को पर निकलने वाले शोभायात्रा में इस बार शिवाजी महाराज,नंदी महाराज पर सवार भोले शंकर और मां पार्वती के साथ-साथ प्रभु श्री राम की मूर्ति लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र होने वाला है.कटिहार मे रामनवमी को लेकर इन झाकियों से जुड़े मूर्ति के तैयारी पर आयोजक एवं मूर्तिकार काफी उत्साहित दिख रहे है.
Hindi