मेरा बेटा मेरे पिता को खा गया... दुधमुंहे मासूम ने निगली नाना की अस्थियों की राख, Video देख लोग हैरान
बच्चे घर में इधर से उधर दौड़ लगाते रहते है और वहीं टॉडलर का यह हाल है कि घर की सैर के दौरान उनके हाथ जो भी चीज लगती है, वो उसे सीधा मुंह में डाल लेते हैं. अब एक टॉडलर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, ब्रिटेन में एक मां ने अपने टॉडलर बेटे (1 से 3 साल तक के बच्चे) की एक शॉकिंग हरकत का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यह बच्चा उस चीज को खा गया है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बच्चे की इस अचंभित करने वाली हरकत को दिखा रही है.
दरअसल, महिला अपने बच्चे को लिविंग रूम में छोड़ अपने रूम में जाकर कपड़े लगाने लगी कि तभी उसके बच्चे ने कलश में रखी अपने नाना की अस्थियों की राख को फैला दिया और फिर अपने नन्हे-नन्हे हाथों से उठा उसे खा लिया, जब महिला कमरे से बाहर आई और बच्चे को देखा तो उसके होश के होश उड़ गए.
'मेरा बेटा मेरे पिता को खा गया' (My son ate my dad)
नताशा एमिनी नामक इस महिला ने अपने बच्चे की इस हरकत को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. महिला का बच्चा कोआह सिर्फ एक साल का है और जब महिला ने कमरे से बाहर आकर देखा तो उसके पिता की अस्थियां की राख फैली हुई थी और बच्चे का मुंह और हाथ सब अस्थियों की राख में सने हुए थे. महिला वीडियो बनाते हुए बार-बार बोल रही थी, 'ओह माय गॉड मेरे बेटे ने पिता को खा लिया'. महिला का दावा है कि उसने अपने पिता की अस्थियां को ऊपर शेल्फ में रखा था, वो हैरान है कि यह नीचे कैसे आ गई'. महिला अपने बेटे की इस हरकत से थोड़ी निराश जरूर हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर मेरे पिता होते तो यह सब देखकर बहुत हंसते, मेरे पिता मेरे बेटे को कभी नहीं देख पाए, लेकिन अब वह हमेशा इसके साथ रहेंगे.
देखें Video:
लोग कर रहे ये कमेंट्स (Toddler accidentally eats grandfather ashes)
अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, तो लोग इसे शॉकिंग नजारे को देख हैरान हैं और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों को तो पहले यह अप्रैल फूल का मजाक लगा था, लेकिन वीडियो देखने के बाद मजाक यकीन में बदल गया. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'बच्चे ने नाना जी का नाश्ता कर लिया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आप अपने बेटे से कह सकती हैं कि तुम्हारे अंदर नाना की खूबियां हैं'. एक और लिखता है, अब बच्चे के नाना उसको रोम-रोम में समा गए. बता दें, फिलहाल महिला अभी भी टेंशन में हैं और बच्चे ने ज्यादा राख नहीं खाई है तो वह फिलहाल बिल्कुल ठीक है.
ये Video भी देखें:
Hindi