कपूर खानदान के बेटे से अफेयर, आमिर-ऋतिक की फिल्म के लिए गाए गाने, मल्टी टैलेंटड है फोटो में दिख रही ये एक्ट्रेस

Who is this actress: बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड स्टार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसमें ऋषि कपूर, बॉबी देओल, ऋतिक रोशन समेत कईयों के नाम शामिल हैं. वहीं, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस आने से पहले चाइल्ड रोल और कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. इनमें से ही एक एक्ट्रेस वो भी हैं, जिसने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले वह कई टीवी शोज में भी काम चुकी थी. फोटो में दिख रही यह बच्ची आज एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की डांसर, सिंगर और मल्टी टैलेंटेड हैं. इस एक्ट्रेस का अफेयर कपूर खानदान के एक एक्टर से भी रह चुका है.

टैलेंट का पॉवरहाउस है ये एक्ट्रेस
दरअसल, बात कर रहे हैं साल 2019 फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया की, जो कि बचपन से ही कला के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. तारा को शास्त्रीय बेले, मॉडर्न डांस,  कंटेम्पररी डांस और लैटिन अमेरिकी डांस आता है. तारा ने लंदन से डांस की ट्रेनिंग ली है. उन्होंने महज 6 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. वह आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म गुजारिश के लिए भी गाने गा चुकी हैं. इतना ही नहीं तारा कई म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी परफॉर्म कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज दी है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में संगीत रिकॉर्डिंग की है. हीरोपंती 2 एक्ट्रेस मुंबई के साथ-साथ लंदन और टोक्यो में भी म्यूजिक कॉन्सर्ट कर चुकी हैं. म्यूजिक के लिए तारा को 2008 में पोगो अमेजिंग किड्स अवॉर्ड भी मिला था.
 

कपूर खानदान के एक्टर से चार साल रहा अफेयर

इसके अलावा वह एक स्केच आर्टिस्ट भी हैं. तारा हॉलीवुड में जाना चाहती थीं, लेकिन वह बॉलीवुड में ही सिमट कर रह गईं. एक्ट्रेस ने प्रसिद्ध यूनानी सिरप साफी के लिए भी मॉडलिंग की थी.  तारा ने अभिनय की शुरुआत टीवी से की थी.  उन्हें 'द सुइट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' और 'ओए जस्सी' जैसे टीवी शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करते देखा गया है. 2010 में तारा ने डिज्नी चैनल के 'बिग बड़ा बूम' के लिए बतौर वीडियो जॉकी भी काम किया है. तारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह कपूर खानदान के एक्टर आदर जैन के साथ अफेयर में थीं. दोनों ने एक-दूजे को चार साल तक डेट किया, लेकिन आदर ने अलेखा से 21 फरवरी  2025 को शादी रचा ली.



 

Hindi