Kunal Kamra Controversy: क्या आज पेश होंगे कुणाल कामरा? | Eknath Shinde | Maharashtra
Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को आज मुंबई पुलिस ने पेश होने को कहा है... पुलिस की ओर से कुणाल कामरा को भेजा गया ये तीसरा समन है... इससे पहले मुंबई पुलिस ने इस मामले में कुणाल को दो समन पहले भी भेज चुकी है... लेकिन वो अब तक पेश नहीं हुए हैं... आज एक बार फिर कुणाल कामरा को खार पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया है... आपको बता दें कि कुणाल कामरा पर पहली एएफआईआर दर्ज होने के बाद तीन FIR दर्ज की जा चुकी है... हालांकि कामरा को मद्रास हाइकोर्ट से 7 अप्रैल तक के लिए इस मामले में अंतरिम जमानत मिल चुकी है
Videos