5 साल तक सिनेमाघरों से नहीं उतरी ये फिल्म, मुगल ए आजम का तोड़ा रिकॉर्ड, 50 साल पहले बेचीं 25 करोड़ टिकटें, अब तक है ब्लॉक्बस्टर मूवी 

1960 में आई मुगल-ए-आजम भारतीय एपिक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसे के आसिफ ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला और दुर्गा खोटे अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने कई रिकॉर्ड भारत में तोड़े और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, जो कि 15 साल तक कायम रहा. लेकिन 1975 में आई एक फिल्म ने मुगल-ए-आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सुपरस्टार्स नजर आए थे. इससे तो आप समझ ही गए होंगे कि हम 1975 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले की बात कर रहे हैं. 

रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित शोले में जय-वीरू की जोड़ी, बसंती का तांगा, ठाकुर के हाथ और गब्बर का खौफ देखने को मिला था. फिल्म को इस साल 15 अगस्त को 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. शोले को सलीम खान और जावेद अख्तर ने मिलकर लिखा था. वहीं सलमान खान की सौतेली मां हेलन का गाना महबूबा महबूबा भी काफी पॉपुलर सॉन्ग्स में से एक है. फिल्म ने के आसिफ की मुगल ए आजम, जो 3 साल तक सिनेमाघरों में चली थी. उसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 साल तक थियेटरों से शोले नही उतरी. 

शोले के डायलॉग और गाने आज भी लोगों के जुबां पर रहते हैं. वहीं कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. शोले को 3 करोड़ के बजट में बनाया गया था. 5 साल तक सिनेमाघरों में चलने के दौरान फिल्म के 25 करोड़ टिकट बिके, जो कि आज के समय में आरआरआर और जवान के 1000 क्लब के बराबर होगा. 1975 से लेकर 1980 तक फिल्म मुंबई के मिनरवा थियेटर में चली. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के टिकट की कीमत 1.50 से 2 रुपए तक की थी. जबकि बीच की लाइन की टिकट ढाई रुपए तक थी. जबकि बालकनी की टिकट 3 रुपए तक की थी. 

Hindi