नवरात्री में गुवाहाटी के कामाख्या माता मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंची सारा अली खान, ब्रह्मपुत्र में की नाव की सवारी, देखें तस्वीरें
सारा अली खान ने अपनी हालिया आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं. वह गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में माता से आशीर्वाद लेने पहुंची हैं.अपने इंस्टाग्राम पर सारा ने गुवाहाटी की अपनी यात्रा की कई तस्वीरें शेयर की हैं. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर रिवर क्रूज़ भी लिया. सारा अली खान ने ट्रोलिंग से निपटने के बारे में खुलकर बात की, कुछ फैंस वो पसंद हैं और कुछ को नहीं. माता के दर्शन के लिए सारा ने एक सफेद कुर्ता, पायजामा और दुपट्टा पहना था. पहली कुछ तस्वीरों में वह नाव पर बैठी और कैमरे के लिए पोज़ देती दिखीं. सारा एक तस्वीर में ध्यान करती हुई दिखाई दे रही थीं. एक अन्य तस्वीर में वह अपने चेहरे के एक हिस्से को ढंककर चलती हुई भी दिखाई दे रही थीं. आखिरी तस्वीर में एक्ट्रेस को मंदिर में आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. सारा के बगल में एक और व्यक्ति ने भी प्रार्थना की. दोनों की पीठ कैमरे की तरफ थी.
फोटोज के साथ सारा ने एक कविता शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को जीवन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही लिखा, "निरंतर प्रवाह के बीच शांति के क्षण (पानी की लहर और बर्फ से ढके पहाड़ इमोजी). सांस लेने और धीरे-धीरे चलने का एक उद्देश्यपूर्ण अनुस्मारक (शांति प्रतीक इमोजी). नदी की फुसफुसाहट सुनें, सूरज की चमक महसूस करें (सन इमोजी). जीवन को गले लगाएं और खुद को बढ़ने दें (विचार गुब्बारा और पैरों के निशान इमोजी)." सारा ने स्थान को ब्रह्मपुत्र नदी, गुवाहाटी के रूप में जियो-टैग किया.
इस साल फरवरी में सारा ने झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर का दौरा किया. इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने लिखा था, "जय बाबा बैद्यनाथ." सारा अक्सर पवित्र स्थानों की यात्रा करती हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सारा के बारे में
सारा को हाल ही में संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म स्काई फोर्स में नजर आई थीं. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. वीर पहाड़िया भी उनके साथ फिल्म में नजर आए थे. सारा अपनी आने वाली फिल्म मेट्रो में आदित्य रॉय कपूर और डिनो मौर्या के साथ दिखेंगी. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस एंथोलॉजी फिल्म में अली फज़ल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी लीड रोल में हैं.
Hindi