कार्बन-डाइऑक्साइड क्या है? स्टूडेंट ने लिखा ऐसा उत्तर, पढ़ने वालों की नहीं रुक रही हंसी

सोशल मीडिया मनोरंजन का चौथा पर्दा है. एक बार को एंटरटेनमेंट के तीनों पर्दे (फिल्म, टीवी और ओटीटी) पर एंटरटेनमेंट की कमी हो जाएगी, लेकिन इंस्टावुड में मनोरंजन दिन ब दिन दोगुना हो जाता जा रहा है. इंस्टा रील की दुनिया में एक से एक एंटरटेनिंग कंटेंट देखने को मिल रहे हैं, लोग अपने छोटे से लेकर बड़े टैलेंट 30 से 90 सेकंड के पर्दे की दुनिया में दिखा रहे हैं. कोई अपने कंटेंट से हंसा रहा है तो कोई रुला रहा है. बहुत से ऐसे भी हैं, जो शिक्षा, स्वास्थ्य व देश और दुनिया से जुड़ी अहम जानकारी दे रहे हैं, लेकिन इंस्टारील की दुनिया में एक और कंटेंट हैं, जो लोगों को खूब लोटपोट करता है. इसमें अटपटे सवालों के चटपटे जवाबों को पढ़ लोग खूब ठहाके लगाते हैं.

सवाल का मजेदार जवाब (Carbon Dioxide Viral Video)
अब इस रील को ही देखिए, जिसमें विज्ञान से जुड़े एक सवाल का इतना अटपटा जवाब लिखा है, जिसने पढ़ने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी. रील में देखेंगे कि 5 मार्क्स के इस सवाल में पूछा है कि कार्बन-डाइऑक्साइड क्या है? तो इसके जवाब में लिखा है, 'वेन ए पर्सन बोर्न इन कार एंड डाई आउटसाइड, दैट इज कॉल्ड कार्बन-डाइऑक्साइड'. कार्बन-डाइऑक्साइड का यह मतलब भी होगा, यकीनन किसी ने भी नहीं सोचा होगा. इस पोस्ट को अब तक 48 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी की बाढ़ आ गई है और कईयों ने बहुत ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट किए हैं.
 

लोगों ने कहा वाह क्या दिमाग है (Viral Story Reaction)
कार्बन-डाइऑक्साइड का असली मतलब जानने के बाद एक यूजर ने लिखा है, 'इसका मतलब हमें अभी तक गलत पढ़ाया गया था'. दूसरा यूजर लिखता है, 'स्टूडेंट रॉक्ड, टीचर शॉक्ड'. तीसरा यूजर लिखता है, 'कैसे-कैसे लोग है यहां'. चौथा यूजर ने लिखा है, 'कितने तेजस्वी लोग हैं'.  एक और लिखता है, 'वाह क्या दिमाग पाया है भाई ने'. अब लोग इस टैलेंट पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. 

ये Video भी देखें:

Hindi